Header Ad

Non Stop Dhamaal Release Date: फिर खुलेगा सिनेमाघरों मे कॉमेडी का पिटारा, दर्शकों को हँसाने आ रहे राजपाल यादव

Non Stop Dhamaal Movie :इरशाद खान की फिल्म 'नॉन स्टॉप धमाल' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है। पोस्टर को देखते हुए दर्शक कास्टिंग की तारीफ कर रहे है क्योंकि फिल्म मे एक से बढ़कर एक टेलेंटेड कलाकारों की टोली नजर आने वाली है। वैसे टाइटल से लगता है की यह 2007 से शुरू हुई 'धमाल' फ्रेंचाइज़ी का अगला हिस्सा होगी लेकिन ऐसा कुछ भी नही है क्योंकि इस फिल्म में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से लेकर कास्टिंग तक सबकुछ अलग है। हालांकि 'नॉन स्टॉप धमाल' भी फैमिली एंटरटेनर कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है जो अपनी नॉन स्टॉप कॉमेडी से दर्शकों को हँसाने का वादा करती है। 

Non Stop Dhamaal Movie Releaae Date

फिल्म की कहानी पाँच मुख्य किरदारों के इर्द गिर्द घूमने वाली है जिसमे सतिंदर (अन्नू कपूर) एक फिल्म निर्देशक है जिसका सपना हमेशा से मशहूर सितारों के साथ काम करने का रहा है। वह अपने दोस्त अमर (मनोज जोशी) जो एक संघर्षशील फिल्म लेखक है के साथ मिलकर किसी ऐसे व्यक्ति को ढूँढता है जो उनके नये फिल्म प्रोजेक्ट मे निवेश कर सके। जस्सू भाई (असरानी) का एक साथी है जो विशेष कारण से उनकी फिल्म मे समर्थन करने मे रुचि रखता है। इस बीच राजू भंगारवाला (राजपाल यादव) बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्रेया कपूर का फैन है वह अपनी किस्मत का पीछा करते हुए मुंबई की सड़कों पर घूमता है। इन सबकी जरूरतों, सपनों और संघर्ष के बीच नियति इन सब को एक साथ लाती है। इन सब के साथ मे आते ही कहानी रोमांचक और कॉमेडी से भरपूर हो जाती है। 

नॉन स्टॉप धमाल मूवी कास्ट

अन्नू कपूर, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी, प्रियांशु चटर्जी, विरोनिका वनिज, जॉर्जिया एंड्रियानी


नॉन स्टॉप धमाल मूवी रिलीज़ डेट

रिपोर्ट के मुताबिक 'नॉनस्टॉप धमाल' 18 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। 


Top Post Ad

Below Post Ad