Header Ad

बहुत जल्दी शुरू होगा शार्क टैंक 3, नये सीजन की शूटिंग शुरू, पीयूष बंसल की जगह आ सकता है नया शार्क

'शार्क टैंक सीजन 3' की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और बहुत जल्द यह लोकप्रिय शो स्क्रीन पर प्रसारित होगा। शार्क टैंक एक ऐसा शो है जो महत्वकांक्षी उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। यहाँ उद्यमि अपने बिजनेस मॉडल को शार्क के सामने पेश कर सकते है और उन्हे अपने विचारों पर निवेश करने के लिए प्रेरित कर सकते है। बता दे की पिछली बार की तरह इस बार भी नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की सीईओ), अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर और सीएमओ), अमित जैन (कारदेखो के सीईओ और सह-संस्थापक) अनुपम मित्तल (शादी डॉट काम फाउंडर) और विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ) मुख्य शार्क के रूप मे शामिल होंगी। कुछ शार्क ऐसे भी है जिनके इस शो मे शामिल न होने की खबर आ रही है विशेष रूप से पीयूष बंसल की, बताया जा रहा है की इस बार पीयूष बंसल शो मे नजर नही आयेंगे। इनके बदले देश के अन्य बड़े बिजनेसमैन शार्क के रूप मे नजर आ सकते है। जिसका खुलासा भी बहुत जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Shark Tank Season 3 Release Date

सोशल मीडिया पर आया सीजन 3 का प्रोमो वीडियो

हाल ही मे शो के निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शार्क टैंक सीजन 3 का प्रोमों वीडियो जारी किया गया था। इस पोस्ट को साँझा करते हुए मेकर्स ने लिखा - लाइट, कैमरा, शार्क। और आगे लिखा शार्क टैंक सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हम पहले शेड्यूल के लिए शार्क्स का स्वागत करते है। 


इस दिन रिलीज़ होगा 'शार्क टैंक सीजन 3'

शार्क टैंक का तीसरा सीजन सोनिलिव पर स्ट्रीम होगा। हालांकि मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल स्ट्रीमिंग डेट से पर्दा नही उठाया है। 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad