The Great Indian Family Boxoffice Collection : सारा अली खान के साथ 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म के बाद विक्की कौशल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर लौट आये है। जी हाँ दोस्तों इस बार विक्की कौशल ने एक फैमिली ड्रामा फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ एंट्री मारी है। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया है इस फिल्म मे विक्की कौशल पहली बार मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के साथ नजर आये है। इस फिल्म से दोनों को ढेर सारी उम्मीदें थी लेकिन पहले दिन के बॉक्सऑफिस कलेक्शन को देखते हुए इनकी उम्मीदों पर बुरी तरह से पानी फिरता नजर आ रहा है।
मार्केट मे चल रही रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 25 करोड़ के आस-पास है ऐसे मे फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर बेहद कम आंकड़े पार किये है। बता दे की पहले दिन यानी की शुक्रवार को फिल्म ने सुबह से लेकर शाम तक 2 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की है। विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की इस फिल्म की सुबह के समय ओक्युपेंसी 9.8 फीसदी थी जो दोपहर तक घटकर 8. 74 पर आ गई थी। वही दूसरी तरफ शाहरुख खान की एक्शन फिल्म जवान का जादू अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
करीबन 1000 स्क्रीनस् पर रिलीज़ हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य है जिन्होंने यश राज फिल्मस के बैनर तले इस फिल्म को बनाकर तैयार किया है। विक्की और मानुषी के साथ कुमुद् मिश्रा, मनोज पहवा और यशपाल शर्मा सहित अन्य टैलेंटेड कलाकारों की टोली ने फिल्म मे काम किया है।