Header Ad

Ghost Movie Trailer Review : शानदार एक्शन से भरपूर है शिवराज की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर, जानिए रिलीज कब होगी।

Ghost Movie : डॉक्टर शिवराज कुमार की पैन इंडिया फिल्म 'घोस्ट' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। 'घोस्ट' एक एक्शन पैक्ड हीस्ट थ्रिलर फिल्म है जिसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है लोग घोस्ट के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे है। निर्देशक श्रीनि के निर्देशन मे बनी इस फिल्म की कास्टिंग् दमदार है जिसमे शिवराज कुमार के साथ अनुपम खेर, जयराम, प्रशांत नारायण, अर्चना जोइस और सत्यप्रकाश जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है। इन कलाकारों की टोली देखकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है। चलिए देखते है ट्रेलर मे क्या क्या दिखाया गया है। 

Ghost Movie Trailer Review In Hindi

क्या है घोस्ट के ट्रेलर मे

ट्रेलर की शुरुआत एक जेल से होती है जिसे कुछ चोरों या यू कहे की किसी गैंगस्टर के एक ग्रूप ने अच्छी सेक्योरिटि होने के बाबजूद जेल को अपने कब्जे मे ले लिया है। जिसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े शाहब इस सोच मे पड़ जाते है की आखिर इन लोगों ने किसी अस्पताल या स्कूल कॉलेज की जगह हाई सिक्योरिटी वाली जेल को ही क्यु कब्जे मे लिया है। उस गिरोह का मुखिया और कोई नही बल्कि शिवराज कुमार है जो फिल्म मे घोस्ट का किरदार निभा रहे है। ट्रेलर देखकर लगता है की घोस्ट ने किसी बड़े काम को अंजाम देने के लिए जेल को कब्जे मे लिया है। अब वो बड़ा काम चोरी या फिर सरकार से बदला या कुछ और भी हो सकता है हालांकि फिल्म रिलीज़ के बाद इस राज से भी पर्दा उठ जायेगा। 


कब होगी रिलीज़? (Ghost Movie Release Date) 

अर्जुन ज्ञान के शानदार बैकग्राउंड म्युज़िक से सजी 'घोस्ट' दशहरा के मौके पर यानी की 19 अक्टूबर 2023 मे रिलीज़ होगी। 




Top Post Ad

Below Post Ad