Operation Velentine Poster : वरुण तेज की अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का न्यू लुक पोस्टर सामने आ चुका है। इंडियन एयर फोर्स डे के मौके पर रिलीज़ हुआ यह पोस्टर काफी सुर्खिया बटोर रहा है। पोस्टर शानदार है जिसमे कुछ फाइटर जेट को आसमान मे उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। बता दे की 'ऑपरेशन वेलेंटाइन वरुण तेज की पैन इंडिया फिल्म है जिसमे वो पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुशी छिल्लर (Manushi Chillar) के साथ स्क्रीन सांझा करते नजर आयेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन वेलेंटाइन इंडियन एयर फोर्स के जाबांजों को समर्पित होगी। जिसमे देश के सबसे बड़े एयर ऑपरेशन को दिखाया जायेगा। वरुण तेज (Varun Tej) की इस फिल्म का नाम पहले V13 था जो बाद मे बदलकर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' कर दिया गया।
क्या होंगे वरुण तेज और मानुशी छिल्लर के किरदार
बता दे की फिल्म मे वरुण तेज इंडियन एयर फोर्स के जाबांज पायलट के रोल मे नजर आने वाले है वही दूसरी तरफ मिस वर्ल्ड मानुशी छिल्लर रडार ऑफिसर का रोल निभायेंगी। 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' को शक्ति प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे है। जबकि आमिर खान और सिधार्थ राजकुमार फिल्म के लेखक है। 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।
कब देगी दस्तक (Operation Valentine Release Date)
मानुशी छिल्लर और वरुण तेज की यह फिल्म 8 दिसंबर 2023 से सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। इसे तेलुगु और हिंदी भाषा मे रिलीज़ किया जायेगा। वरुण तेज के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह नोरा फतेही के साथ फिल्म मटका मे नजर आयेंगे। वही मनुशी छिल्लर के वर्कफ्रंट मे 'तेहरान' फिल्म शामिल है जिसमे वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आयेंगी।