Joram Trailer Review : शानदार है मनोज बाजपेयी का लुक और उनकी एक्टिंग, जानिए कब रिलीज़ होगी 'जोरम'
मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'Joram' का ट्रेलर सामने आ चुका हैं। आज शाम मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'Joram' का ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर ने आते ही दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। इस सरवाईवल फिल्म मे मनोज बाजपेयी को एक मजबूर आदमी के रोल मे देखकर दर्शक फिल्म के सुपरहिट होने का अनुमान लगा रहे है। बता दे की 'Joram' एक थ्रिलर फिल्म है जिसमे मनोज बाजपेयी ने दसरु नाम के एक व्यक्ति का रोल निभाया है। इनके साथ फिल्म मे जीशान अय्यूब, स्मिता ताम्बे और तनिष्ठा चटर्जी जैसी दमदार कलाकारों की टोली अहम किरदारों मे देखने मिलेंगी। जबकि फिल्म का निर्देशन देवआशीष मखीजा ने किया है।
Joram Movie Trailer Review In Hindi
ट्रेलर की शुरुआत एक सुंदर गीत के साथ होती है ट्रेलर मे आगे दिखाया गया है की मनोज बाजपेयी अपनी तीन महीने की बेटी को लेकर लम्बे समय बाद गाँव लौट है। इतने सालों बाद वापिस आने के बाद मनोज देखते है की गाव मे काफी कुछ बदल चुका है। लेकिन गाँव आते ही मनोज का अतीत उसे शांति से जीने नही देता और यहाँ से उनकी सरवाईवल की लड़ाई शुरू हो जाती है। कभी वह पुलिस से बचकर भागते है तो कभी गुंडों से भागकर ट्रेलर देखने पर थोड़ा बहुत समझ आता है की वह पहले गुंडे रहे होंगे और किसी वजह से उन्हे गाँव छोड़ना पड़ा होगा या ऐसा भी हो सकता है की शायद उनके उपर किसी ने झूठा इल्जाम लगाकर फसाया हो जिस वजह से उन्हे गाँव से जाना पड़ा, अब हकीकत क्या है यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा। वैसे ट्रेलर दमदार है जो मन मे उत्सुकता पैदा करता है इसके अलावा म्युज़िक भी काफी दमदार है। ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत मनोज बाजपेयी का लुक है जो बार बार अपनी तरफ आकर्षित करता है। ट्रेलर मे उनकी एक्टिंग स्किल देखकर लगता है की यह फिल्म कमाल कर सकती हैं।
Joram Movie Release Date
मनोज बाजपेयी की यह फिल्म ओटीटी पर नही बल्कि 8 दिसंबर के दिन थियेटर्स मे रिलीज़ होगी।