Header Ad

Picture Abhi Baaki Hai Web Series : दूधवाले भैया पर आया कटीली का दिल, जानिए कब रिलीज़ होगी यह सीरीज

Primeplay App की नई वेबसीरीज 'पिक्चर अभी बाकी है' का ट्रेलर सामने आ चुका है। 'Picture Abhi Baaki Hai' एक इंडियन बोल्ड वेबसीरीज है जो बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है। हाल ही मे Primeplay App पर 'Daan' नाम की एक वेबसीरीज रिलीज़ हुई थी जिसकी कहानी को दर्शकों ने जमकर पसंद किया था। ट्रेलर देखकर पता चलता है की 'पिक्चर अभी बाकी है' की कहानी भी दर्शकों के लिए अच्छा मनोरंजन साबित हो सकती है। बता दे की यह सीरीज 30 नवंबर से स्ट्रीम होगी। सीरीज मे मानवी चौघ मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगी। 
Picture Abhi Baaki Hai Primeplay Webseries

Picture Abhi Baaki Hai Webseries Story

'पिक्चर अभी बाकी है' के ट्रेलर की शुरुआत कटीली नाम की एक खूबसूरत महिला से होती है जो दूधवाले भैया कलुवा के साथ मजेदार बातें करती है। आगे दो जवान लड़को को दिखाया गया है जो पान की दुकान पर बैठकर कान मे ईयरफोन लगाए हुए बोल्ड सीन देखते है। इसके बाद कटीली दूधवाले भैया से मुंबई जाकर हिरोइन बनने की बात कहती है इसके जवाब मे कलुवा कहता है की 'कुछ नही रखा मुंबई जाकर हिरोइन बनने मे' फिर कटीली बताती है की उसकी बुआ की लड़की मुंबई जाकर हिरोइन बन गई है और खूब पैसे कमा रही है फिर कलुवा कहता है की जानता हू मे तुम्हारी बुआ की लड़की को बोल्ड फिल्मों मे काम करती है। इसके बाद कटीली का जो जवाब होता है वह आपके होश उड़ा देगा। वैसे ट्रेलर ठीक ठाक है जिसमे ढेर सारा रोमांस और एक बढ़िया कहानी की झलक देखने मिलती है। 


Picture Abhi Baaki Hai Actress Name 

• Manvi Chaugh


'Picture Abhi Baaki Hai' Release Date 

30 November 2023
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad