Header Ad

Khud Khushi (Ullu Webseries) : पति के शहर जाते ही कुसुम भाभी ने दिखाया अपना असली रंग, दमदार है उल्लू की नई सीरीज

Khud Khushi Ullu Webseries, Release Date, Actress Name, Story, Trailer, Review

Khud Khushi Ullu Web Series

Khud Khushi उल्लू पर रिलीज़ होने जा रही एक Indian Bold Webseries है जो बहुत जल्द देखने मिलेगी। इस वेबसीरीज मे आयुषी भौमिक, सोफिया शेख और प्रजाक्ता जहांगीरदार ने लीड रोल मे काम किया है। 'खुद खुशी' मे इन सभी अभिनेत्रियों ने दमदार प्रदर्शन किया है यह सीरीज 24 नवंबर से उल्लू एप पर देखने मिलेगी। उल्लू बोल्ड वेबसीरीज के लिहाज से काफी लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहाँ एक से बढ़कर एक सीरीज देखने मिलती है। इस बार उल्लू 'खुद खुशी' लेकर आ रहा है जिसमे रोमांस से लेकर मिस्ट्री और थ्रिल का भी जायका मिलेगा। यह सीरीज एक खूबसूरत लड़की पर आधारित है जिसकी हाल ही मे शादी हुई है लेकिन कुछ ही दिनों मे उसका पति काम के लिए शहर चला जाता है और उसे अपने पति की कमी सताने लगती है जिसके बाद वह अपने देवर का सहारा लेती है।


Khud Khushi Web Series Story In Hindi

'खुद खुशी' की कहानी कुसुम नाम की एक खूबसूरत महिला पर आधारित है जिसकी हाल ही मे शादी हुई है। शादी से खुश कुसुम अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ करती है। लेकिन अगले ही दिन कुसुम का पति उसे छोड़कर काम के लिए शहर चला जाता है। कई दिन बीत जाते है कुसुम अपने पति से काफी दूर है इतने दिन बीतने के बाद भी उसका पति वापिस नही आता और उसे अकेलापन मेहसूस होने लगता है। अकेलेपन को मिटाने के लिए वह एक दिन फोन पर अपने पति से बात करती है और घर वापिस आने के लिए बोलती है, लेकिन उसका पति बोलता है की अभी कुछ और काम बाकी है थोड़े दिन और रुकना पड़ेगा। लेकिन कुछ दिन रुकने के बाद भी कुसुम का पति वापिस नही आता और कुसुम को अपनी सुहागरात याद आने लगती है। दिन पे दिन कुसुम के मन मे प्यार करने की चाहत बढ़ने लगती है इसलिए वह एक दिन अपने देवर का सहारा लेने का फैसला करती है। कुसुम का देवर इस काम मे उसकी पूरी मदद करता है, हालांकि कुसुम अब यही पर रुकने वाली नही है। अब आगे आपको देखना होगा की कुसुम अपनी प्यास बुझाने के लिए क्या क्या करेगी।


Khud Khushi Web Series Release Date

24 नवम्बर 2023


Khud Khushi Web Series Cast

• Ayushi Bowmick

• Prajakta Jahagirdar

• Sofiya Sheikh


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad