Salaar Trailer : सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सलार' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। दर्शक 'सलार' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर थे जो आज फाइनली खत्म हो चुका है, प्रशांत नील के निर्देशन मे बनी 'सलार' एक हाई ओक्टेन एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमे प्रभास ने लीड रोल निभाया है। फिल्म मे प्रभास के साथ श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रेया रेड्डी, टीनू आनंद और गरुड़ा राम अहम किरदारों मे देखने मिलेंगे। 'केजीएफ 1, और 2 के बाद यह प्रशांत नील की तीसरी फिल्म है जो पैन इंडिया धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कुछ लोगों का मानना है की इस फिल्म मे रॉकी भाई यानी यश का भी केमियो देखने मिलेगा, अगर ऐसा हुआ तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नही रोक सकता है। बता दे की तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी मे आने वाली इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से होगा।
कैसा है ट्रेलर (Salaar Trailer Review)
'सलार सीजफायर' का ट्रेलर होम्ब्ले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है जो 3 मिनट 47 सेकंड लम्बा है। जिसकी शुरुआत मे वर्धा और देवा की अटूट दोस्ती के बारे दिखाया गया है फिर कुछ डकैतो के बारे मे बताया गया है जिन्होंने खानसार नाम की एक जगह को सम्राज्य बना दिया है। यहाँ भी केजीएफ की तरह कुर्सी के लिए कूटनीति होती है। खानसार का सरदार राजमन्नार जिंदा रहते जिंदा रहते अपने बेटे वर्धा राजमन्नार को सरदार बनता देखना चाहता है, लेकिन कुछ दुश्मन है जो वर्धा को मारकर सरदार बनने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचते है। वर्धा को मारने के लिए सर्बियन आर्मी को बुलाया गया है जिस वजह से वर्धा के आदमी काफी परेशान है। सर्बियन आर्मी का मुकाबला करने के लिए वर्धा को अपने दोस्त देवा की जरूरत है, वर्धा के बुलाने पर देवा उसकी ढाल बनकर रक्षा करता है। ट्रेलर काफी दमदार है जिसमे एक से बढ़कर एक दृश्यों की झलक देखने मिलती है, प्रभास की एंट्री धमाकेदार है देवा के किरदार मे उनका लुक और एक्टिंग काबिलेतारीफ लगती है। ट्रेलर मे पृथ्वीराज भी बेहद उम्दा लगते है उनका देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। इसके अलावा ट्रेलर मे श्रुति हसन की छोटी सी झलक देखने मिलती है। रवि बसरुर का म्युज़िक आग मे घी डालने का काम कर रहा है।
कब रिलीज़ होगी सलार (Salaar Release Date)
सुपरस्टार प्रभास की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 22 दिसंबर 2023 से वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।