Rubina Dilaik Pregnency Photoshoot : रुबिना के प्रेग्नेंसी फोटोशूट से भड़के लोग, सुना डाली खरीखोटी बातें
टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला के घर ढेर सारी खुशिया आने वाली है वह जल्द ही माँ बनने वाली है। यह वो समय है जब रुबिना और उनके पति जीवन के सबसे अच्छे दिनों से गुजर रहे है वह खुश है। रुबिना और उनकी फैमिली के साथ साथ फैंस भी बच्चे की पहली झलक देखने के लिए तैयार है लेकिन इसी बीच रुबिना ने सोशल मिडिया पर कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से लोग उन्हे थोक के भाव ट्रोल कर रहे है। तो चलिए जानते है रुबिना (Tv Actress Rubina Dilaik) ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से उन्हे लोगों से प्यार की जगह अब नफरत मिल रही है।
रुबिना के प्रेग्नेंसी फोटोशूट से भड़के लोग
दोस्तों इन दिनों बॉलीवुड मे प्रेग्नेंसी फोटोशूट का चलन तेजी से पाँव पसार रहा है। हर दूसरी एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के बाद फोटोशूट के जरिये बेबी बम्प्स दिखाते नजर आती है। अब जबकि रुबिना भी माँ बनने वाली है तो उन्होंने भी कुछ देर पहले अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ मेटरनिटी फोटोशूट कराया और उन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फोटो मे रुबिना किसी अफसरा की तरह सजी नजर आ रही है उन्होंने अपनी बॉडी को एक्सपोज करते हुए बॉडी बम्प्स दिखाया है। लेकिन लोगों को रुबिना का इस तरह से बॉडी दिखाना बिल्कुल भी रास नही आ रहा है, जिस वजह से अब लोग रुबिना को जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने रुबिना की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा 'जब तक ये फूहड़ता नही करेंगे तब तक दुनिया को कैसे पता चलेगा की यह लोग माँ बाप बनने वाले है।' वही दूसरे यूजर ने लिखा 'छी बकवास पिक है देखकर उल्टी आ रही है' इसके बाद अगले यूजर ने लिखा 'अब बेशर्मी दिखाना भी एक तरह का फैशन हो गया है' इस तरह लोग सोशल मीडिया पर रुबिना को खरीखोटी सुना रहे है वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है?