Tiger 3 Advance Booking Collection : धड़ल्ले से बिक रही सलमान और कटरीना की फिल्म की टिकिट, तीन दिन मे छाप दिये इतने करोड़
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज़ होने से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले मे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। सलमान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ की इस फिल्म ने तीसरे दिन भी एडवांस बुकिंग मे धड़ल्ले से कलेक्शन किया है। अब तक इस फिल्म की कितनी टिकिट बिकी और कितना पैसा कमा चुकी है। यहाँ पर पढ़े पूरी रिपोर्ट
'Tiger 3' Advance Booking Collection
'टाइगर 3' से सलमान खान और कटरीना की जोड़ी लम्बे समय के बाद बड़े पर्दे पर आने वाली है। यह दोनों स्टार्स एक बार फिर एक्शन अंदाज मे नजर आने वाले है बता दे की इस फिल्म मे सलमान खान अविनाश सिंह और कटरीना कैफ जोया के किरदार मे नजर आयेंगी। बता दे की इन दोनों के अलावा फिल्म मे इमरान हाशमी भी है जो विलेन के रोल मे सलमान के साथ इस फिल्म मे नजर आने वाले है। मनीष शर्मा के निर्देशन मे बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की एडवांस बुकिंग 4 नवंबर से शुरू हो चुकी थी और पहले ही दिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग उछाल पर है।
सिर्फ 3 दिन के अंदर छाप दिये सलमान की फिल्म ने इतने पैसे
वैसे तो फिल्मों की एडवांस बुकिंग एक हफ्ते पहले शुरू की जाती है लेकिन फिल्म को लेकर बढ़ रहे क्रेज़ को देखते हुए टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग काफी जल्दी खोल दी गई है। जिसका नतीजा आंकड़ों के माध्यम से सामने आ रहे है। बता दे की अब टाइगर 3 की रिलीज़ के लिए मात्र 5 दिन ही बाकी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी 2D मे 'टाइगर 3' अब तक 2 लाख 17 हजार से भी अधिक टिकिट बेंच चुकी है। वही IMAX 2D मे लगभग 5 हजार टिकिट बिक चुकी है। इतना ही नही 4DX मे 1099 और तेलुगु 2D मे 3077 टिकिट बेंची जा चुकी है। सिर्फ इंडिया मे कुलमिलाकर अब तक 2,27,605 टिकिट बिक चुकी है। टिकिट बिक्री से हुए टाइगर 3 के लगभग कलेक्शन की बात करे तो यह फिल्म 3 दिन मे 6.48 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है।