Header Ad

The Bucket List Part 2 : भाभी ने देवर के लिए छोड़ा अपने पति का साथ, जानिए कब रिलीज़ होगा, 'द बकेट लिस्ट' का दूसरा पार्ट

The Bucket List Part 2 : भाभी ने देवर के लिए छोड़ा अपने पति का साथ, जानिए कब रिलीज़ होगा, 'द बकेट लिस्ट' का दूसरा पार्ट


The Bucket List Part 2

Ullu Web Series : 'द बकेट लिस्ट' उल्लू की नई वेबसीरीज है जिसका पहला पार्ट 10 नवंबर को रिलीज़ किया गया था। अब उल्लू ने इसके दूसरे पार्ट का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। फैंस इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि इसका पहला पार्ट काफी इंट्रेस्टिंग और मजेदार था। फैंस की उत्सुकता का दूसरा सबसे बड़ा कारण भारती झा है जो इस सीरीज की मुख्य किरदार है। सीरीज मे भारती झा (The Bucket List Webseries Cast) ने एक सुंदर भाभी का किरदार निभाया है। बता दे की सीरीज का दूसरा पार्ट भी बहुत जल्द यानी की 17 नवंबर को उल्लू एप पर स्ट्रीम होगा। चलिए जानते है कैसा है 'द बकेट लिस्ट' दूसरे पार्ट का ट्रेलर -

The Bucket List Part 2 Trailer 

पहले पार्ट मे दिखाया जाता है की एक शादीशुदा औरत अपने नौकरीपेशा पति के साथ काफी खुश है और उसकी सारी हसरते पूरी हो रही है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी लाइफ मे एक तीसरे इंसान की एंट्री होती है। वह तीसरा इंसान कोई और नही बल्कि उसका देवर है। 'द बकेट लिस्ट' के दूसरे पार्ट का ट्रेलर लगभग डेढ़ मिनट का है जिसमे दिखाया जाता है की भाभी अपने पति को छोड़कर देवर के साथ एक नया घर ढूढ़ने निकल जाती है। हालांकि उनको किराये पर रूम जल्दी मिल जाता है क्योंकि दोनों मकान मालिक से झूठ बोलते है की वह दोनो पति पत्नी है। दोनों काफी खुश है और देवर अपनी भाभी की सभी ख्वाहिशें पूरा करने के लिए तैयार है इसी बीच कहानी मे एक और ट्विस्ट आता है जिसके बारे मे जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। 


The Bucket List Part 2 Release Date 

17 नवंबर 2023
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad