Header Ad

Choked (Ullu Web Series) : पति की कमजोरी को नजरअंदाज करके बुरी फसी एक पत्नी जानिए कैसी है उल्लू की नई सीरीज

Choked (Ullu Web Series) Story, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi 

Ullu Web Series : उल्लू की अपकमिंग बोल्ड वेबसीरीज 'Choked' का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर काफी शानदार है जिसे यूट्यूब पर धड़ल्ले से पसंद किया जा रहा है। जैसा की आप सब जानते है की उल्लू अपनी सभी वेबसीरीज 2 पार्ट मे रिलीज़ करता है तो आज जो ट्रेलर रिलीज़ हुआ है वह 'Choked' के पहले पार्ट का ट्रेलर है। अगर आप उल्लू के ग्राहक है तो आपको बता दे की यह वेबसीरीज 2 जनवरी से उल्लू एप पर स्ट्रीम होगी। जिसके बाद आप वेबसीरीज के सभी एपिसोड उल्लू एप पर डाउनलोड करके भी देख सकते है। 

Choked Ullu Web Series


कैसा है 'Choked' का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत एक नवविवाहित जोड़े की पहली रात से शुरू होती है, हर्षद जिसकी हाल ही मे एक खूबसूरत महिला के साथ शादी हुई है वह अपनी पत्नी को सुहागरात मे ही अपनी कमजोरी के बारे मे बता देता है। जिसके बाद उसकी पत्नी कहती है की किसी एक कमी की वजह से मे अपना प्यार नजरअंदाज नही कर सकती। पत्नी के ऐसा कहने के बाद हर्षद शुरू हो जाता है और choked करने की कमी के साथ अपनी पहली रात गुजारता है। रोज रोज ऐसा करने से एक दिन हर्सद की पत्नी गुस्सा हो जाती है जिसके बाद हर्षद दूसरी लड़कियों को अपने घर लाने लगता है। इसी बीच हर्षद अपनी कमजोरी के चलते एक लड़की पर हावी हो जाता है और वह सांस न मिलने की वजह से मर जाती है। लड़की के मरने के बाद हर्षद उसकी बॉडी को ठिकाने लगा देता है और फिर पुलिस हर्षद के पीछे पड़ जाती है अब आगे कहानी मे क्या होगा यह तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। 

Choked Webseries Release Date

उल्लू की यह वेबसीरीज 2 जनवरी 2024 से उल्लू की एप पर स्ट्रीम होगी। 


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad