Crakk Movie Release Date : नये साल के मौके पर रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'Crakk' का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। मेकर्स ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है साथ मे फिल्म की रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी है। बता दे की 'Crakk' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके निर्देशक आदित्य दत्त है जो 'आशिक बनाया आपने' और 'टेबल नंबर 21' जैसी अन्य फिल्में निर्देशित कर चुके है। फिल्म प्रोड्यूसर के रूप मे विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और अब्बास सय्यद ने काम को आगे बढ़ाया है। 'Crakk' एक थ्रिलर फिल्म होगी जिसके किरदार सरवाईवल की लड़ाई लड़ेंगे।
क्रैक फिल्म कास्ट (Crakk Movie Cast)
फिल्म मे आपको विद्युत जामवाल लीड रोल मे नजर आयेंगे साथ मे नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल भी फिल्म मे अहम किरदारों मे नजर आयेंगे।
इस दिन रिलीज़ होगी क्रैक (Crakk Movie Release Date)
जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म 23 फरवरी को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।