Hanuman Trailer : पिछले दिनों तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म 'हनुमान' के टीजर ने पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी दर्शक फिल्म के विजुअल और वीएफएक्स की जमकर तारीफें करते हुए नही थक रहे थे। 'हनुमान' (Hanuman) के टीजर ने 'आदिपुरुष' जैसी बड़ी फिल्म के सामने होते हुए भी वीएफएक्स के दम पे दर्शकों का पूरा ध्यान अपनी तरफ खीच लिया था जिसके बाद से फैंस फिल्म 'हनुमान' को लेकर काफी उत्साहित है। लंबे इंतज़ार के बाद फैंस के लिए खुशखबरी ट्रेलर के रूप मे सामने आई है। जी हाँ, हाल ही मे मेकर्स ने फिल्म 'हनुमान' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। चलिए बताते है कैसा है ट्रेलर
'Hanuman' Movie Trailer (कैसा है हनुमान का ट्रेलर)
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर 3 मिनट 29 सेकंड लंबा है जिसकी शुरुआत संस्कृत के एक श्लोक से होती है। साथ मे कानों को सुकून देने वाला बैकग्राउंड म्युज़िक चलता है, प्रकृति की सुंदरता ट्रेलर मे देखते ही बनती है। ट्रेलर मे तेजा सज्जा की एंट्री शानदार है जहां वो एक घने जंगल मे तेंदुआ के साथ दौड़ते नजर आ रहे है। ट्रेलर देखने पर पता चलता है की कहानी अंजनादृी नाम की एक जगह पर सेट है जहा के लोग तेजा सज्जा को सुपरहीरो मानते है। तेजा सज्जा अपने दुश्मनो को हवा मे उड़ा उड़ा कर मारते है वही उनकी एक बहन भी है जो अपने भाई को दुश्मनो से बचाने के लिए लड़ जाती है। ट्रेलर मे एक दमदार विलेन भी है जो शक्तियां हासिल करना चाहता हैं। एक साधु है जो चेतावनी देते है की एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है। दूसरी तरफ बताया जाता है की तेजा सज्जा के किरदार पर हनुमान जी की कृपा है। ट्रेलर को बेहतरीन तरीके से एडिट किया गया है जिसे देखकर कहानी का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। हालांकि ट्रेलर देखने पर यह साफ हो गया है की फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है। ट्रेलर मे वीएफएक्स और विजुअल दमदार है साथ मे म्युज़िक भी एक अलग लेवल का एक्सपीरियन्स देते है। तेजा सज्जा का लुक भी बेहतरीन है।
Hanuman Movie Cast (हनुमान फिल्म कास्ट)
फिल्म मे आपको तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, विनय राय, राज दीपक शेट्टी, वेनेला किशोर, और गेटअप श्रीनु जैसे कई सितारे अहम किरदारों मे नजर आयेंगे।
Hanuman Movie Release Date (इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म हनुमान)
यह फिल्म भारत, यूके, जापान, अमेरिका और चाइना समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों मे 12 जनवरी 2024 को 11 भाषाओं मे रिलीज़ होने वाली है