Vivahit Jeevan (Ullu Web Series) Story, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
Ullu Webseries : उल्लू ने अपनी वेबसीरीज 'विवाहित जीवन' का ऑडियो ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। अगर आपको पता न हो की ऑडियो ट्रेलर क्या है तो आपको बता दे की ऑडियो ट्रेलर एक ऐसा ट्रेलर होता है जिसमे चलचित्र रिविल किये बिना ही दर्शकों को आने वाली सीरीज के बारे मे बताया जाता है। यह चलन उल्लू ने ही प्रारंभ किया है। बात करे उल्लू की अपकमिंग वेबसीरीज 'विवाहित जीवन' की तो यह एक बोल्ड और रोमांटिक सीरीज है जिसमे रिधिमा तिवारी ने लीड रोल निभाया है। सीरीज मे विवाहित जोड़े की कहानी दिखाई गई है, यह सीरीज 17 दिसंबर से उल्लू की एप पर स्ट्रीम होगी और आप इस सीरीज के सभी एपिसोड डाउनलोड करके भी देख सकते है अगर आपके पास उल्लू एप की सदस्यता है।
कैसा है उल्लू की नई सीरीज का ऑडियो ट्रेलर
कहानी क्रिश और निया नामक पति पत्नी की है जिनकी शादी हुए 5 साल हो चुके है, रोज रात निया को डरावने सपने आने शुरू हो जाते है। निया की ऐसी हालत को देखकर क्रिश काफी परेशान था, उसे अपनी पत्नी की चिंता होने लगी कई डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद क्रिश को पता लगा की इस उम्र ये सब चीजें होना नॉर्मल है। बस उन दोनों को एक छोटे से ब्रेक की जरूरत है तो क्रिश ने अपने ऑफिस से एक महीने की छुट्टी ले ली। निया के लिए मानो उसके पुराने दिन वापिस आ गए हो जब एक सुबह निया नहा कर वापिस आई तो क्रिश ने निया के जिश्म से टॉवेल खीच लिया और फिर वो सब हुआ जो एक पति पत्नी के बीच होता है। दोनो के बीच बुझी आग फिर से जल उठी निया का दिल जोरों से धड़कने लगा और क्रिश ने उसे जमकर पकड़ लिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे मे खो गए और फिर से क्रिश और निया का जीवन रंगीन हो गया।