'Bigg Boss 17' के विनर का खुलासा आज हो चुका है जी हाँ दोस्तों इस बार Bigg Boss की ट्रॉफी उठाने का मौका मुनावर फारूकी को मिला है मुनावर एक स्टैंडअप कॉमेडियन है जिन्हें बिग बॉस के घर मे जाने का मौका मिला था और मौके पर चौका मारते हुए उन्होंने बिग बॉस 17 अपने नाम कर लिया है यानी अब वह इस सीजन के विजेता है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है की यह सब पहले से ही फिक्स था उन्होंने इस सीजन को मेहनत से नही बल्कि धोखे से जीता है। बिग बॉस की ट्रॉफी मिलने के बाद जब मुनावर पर fixed winner होने का इल्जाम लगाया गया तो मुनावर से रहा नही गया और उन्होंने इस पर मुहतोड़ जवाब दिया है।
Fixed Winner कहे जाने पर कुछ ऐसा था मुनावर का जवाब
बिग बॉस के मेकर्स पर यह आरोप लग रहा है की उन्होंने मुनावर को यह जीत थाली मे सजाकर दी उन्हे टक्कर देने वाली अंकिता लोखंडे को चौथे नंबर पर बाहर कर दिया गया जबकि मुनावर के सामने अभिषेक कुमार को रखा गया, ताकि मुकाबला बिल्कुल एक तरफा रह जाए और मुनावर अराम से जीत जाए। अब इन आरोपों पर मुनावर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिक्स विनर कहे जाने पर मुनावर ने कहा 'यार फिक्स विनर को इतना सब करना पड़े तो यह फिक्स विनर तो नही हो सकता, अगर मे फिक्स विनर होता तो मुझे सबकुछ एक थाली मे मिल जाता पूरा सीजन गवाह है की पूरे सीजन मेरी थाली मे कुछ नही था मैंने कड़ी मेहनत की और बहुत कुछ किया है। मुनावर ने उदाहरण देते हुए कहा की कोई गाड़ी पंचर है तो पहले उसे ठीक करना होगा वर्ना आप मंजिल तक नही पहुँच पाएंगे मे सबकुछ ठीक करने के लिए तैयार था, यह जो जीत मुझे मिली है वह फैंस और भगवान की कृपा है। मुझे काफी टेंशन है क्योंकि मुझे इस तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है जिनके बारे मे मुझे जानकारी ही नही है। लेकिन मुझे इन सवालों का जवाब देना होगा क्योंकि लोग मुझे जिस तरह से बदनाम कर रहे है वह काफी परेशानी भरा है।