Header Ad

The Crew : इस दिन रिलीज़ होगी कृति, तब्बू और करीना की यह फिल्म

The Crew Release Date : तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'द क्रू' की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो जारी करके रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। पहले यह चर्चा थी की यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज़ होगी लेकिन आज एक वीडियो के माध्यम से फिल्म की असली तारीख सामने आ चुकी है। बता दे की इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे है। फिल्म मे तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ अहम किरदारों मे नजर आ सकते है। 

The Crew Release Date


अनोखे अंदाज मे सामने आया वीडियो (The Crew Movie Cast) 

डेट अनाउंसमेंट वीडियो को काफी अलग अंदाज के साथ फैंस के बीच उतारा गया है। वीडियो के शुरुआत मे फ्लाईट का कैप्टन अनाउंस करता है की आज की फ्लाईट मे आप सबका स्वागत है, हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा लेकिन आपसे निवेदन है की चोली टाइटली बांध ले ताकि आपका दिल बाहर न गिर जाए। वीडियो मे आगे तीनों अदाकाराओं की झलक देखने मिलती है लेकिन लुक रिविल नही किया गया है। तीनो ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी है और हाथ मे काले रंग का बैग है तीनों बलखाते हुए किसी जगह पर चल रही है। वीडियो मे एक बेहद ही खूबसूरत बैकग्राउंड म्युजिक है जिसे सुनने के बाद आप फिल्म को लेकर उत्साहित हो जायेंगे।


करीना और कृति ने साँझा किया वीडियो

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेट अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ कर लिखा 'अपने कलेंडर की तारीख नोट कर लीजिये और दोस्तों को खबर कर दीजिये। मार्च मे आप क्रू  के साथ उड़ान भर रहे है। पोस्टर और टाइटल का एलान जल्द होगा।' वही करीना कपूर खान ने भी वीडियो साँझा करते हुए लिखा की 'कमर कस लीजिये, पॉपकार्न तैयार कर लीजिये 'द क्रू' इस मार्च सिनेमाघरों मे रिलीज़ होने जा रही है। 



Tags

Top Post Ad

Below Post Ad