Header Ad

Mishti Ullu Web Series : भूतनी के जाल मे फसा एक नौजवान लड़का, जानिए कब रिलीज़ होगा शो

Mishti (Ullu Web Series) Story, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi 

Mishti Ullu Webseries

'अनसुना किस्सा' और 'चिज केक' नाम की जबरदस्त वेबसीरीज के बाद उल्लू ने अपनी एक और अपकमिंग वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इस वेबसीरीज का नाम 'Mishti' है और यह एक हॉरर वेबसीरीज होने वाली है जिसमे आपको रोमांस और थ्रिल भी देखने मिलेगा। सीरीज का ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है जिसे देखकर पता चलता है की उल्लू इस बार अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और इंट्रेस्टिंग लेकर आने की तैयारी मे है। बता दे की 'Mishti' 9 फरवरी से उल्लू की एप पर स्ट्रीम होगी। 


क्या है 'मिष्टि' की कहानी (Mishti Webseries Story) 

कहानी एक नौजवान लड़के की है जिसे रहने के लिए एक घर की तलाश है तभी बीच पर उसे एक आदमी मिलता है जो उसे घर दिलाने की बात कहता है तभी वह आदमी उस लड़के को एक भूतिया घर के बारे मे बताता है लेकिन लड़का भूतों पर यकीन नही करता और वह घर किराये पर ले लेता है, घर मे शिफ्ट होते ही लड़के को कुछ न दिखने वाली चीजों का अहसास होने लगता है। आगे चलकर एक और अन्य शक्स से उसे पता चलता है की सामने वाले घर मे मिष्टि नाम की एक लड़की रहती थी जो बहुत खूबसूरत थी। लेकिन अब वो मर चुकी है, इसी बीच वह लड़का एक दिन सामने वाले घर मे पहुँच जाता है वहाँ जाते ही उस लड़के के साथ ऐसी ऐसी घटनाएं होने लगती है जिसे देखकर आप चौक जायेंगे। 


Mishti Webseries Release Date 

हॉरर थ्रिलर वेबसीरीज 'मिष्टि' 9 फरवरी 2024 से उल्लू की एप पर रिलीज़ होगी। 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad