Header Ad

Ae Watan Mere Watan Release Date : अंग्रेजो के छक्के छुड़ाते नजर आई सारा, जानिए किस दिन रिलीज होगी फिल्म

 Ae Watan Mere Watan Trailer : सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ब्रिटिश काल मे सेट यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जिसमे सारा अली खान ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म थियेटर्स की जगह ओटीटी पर रिलीज होगी। वैसे तो हमारे इंडियन सिनेमा में ऐसी फिल्में भरी पड़ी है जो ब्रिटिश शासन और उस शासन का विरोध करने वाले वीर क्रांतिकारियों की कहानी दिखाती है लेकिन इस फिल्म में एक ऐसी जाबाज महिला की कहानी दिखाई जायेगी जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आवाज उठाकर उनकी हालत खराब कर दी थी।  फिल्म में सारा अली खान के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आंनद तिवारी और इमरान हाशमी (स्पेशल रोल में) नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है।

Ae Watan Mere Watan Release Date


कैसा है ’Ae Watan Mere Watan’ फिल्म का ट्रेलर 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि अंग्रेज हमे पूरी तरह कंट्रोल कर रहे है। इसी बीच एक आंदोलन के दौरान गांधी जी भाषण देते नजर आ रहे है की तोड़ दो डर की दीवारें और साहस के पंख फैलाकर उड़ जाओ क्योंकि पंख फैलाने में ही वीरता है। वही सारा अली खान अपने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो के डंडे खाते नजर आ रही है। ट्रेलर में सारा अली खान को एक कॉलेज गर्ल उषा मेहता के रूप में स्वतंत्रता की आखिरी लड़ाई लड़ने के लिए 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन खोलते हुए देखा जा सकता है। वह इस रेडियो स्टेशन के जरिए अंग्रेजो की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही है। सारा अली खान ने उषा के रोल में सराहनीय एक्टिंग की है जिसकी फैंस द्वारा काफी तारीफ की जा रही है। ट्रेलर में गूंजने वाला म्यूजिक भी शानदार है जो एक अलग एहसास देता है।


इस दिन रिलीज होगी सारा अली खान की फिल्म 

सारा अली खान अभिनीत Ae Watan Mere Watan फिल्म 21 मार्च से प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad