Bade Miyan Chote Miyan Trailer Review : धमाकेदार एक्शन और डायलॉग बाजी से भरपूर होगी अक्षय और टाइगर की फिल्म, जानिए कैसा है ट्रेलर
Bade Miyan Chote Miyan Trailer : फाइनली अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’बड़े मिया छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर ने सॉल्जर्स का किरदार निभाया है जो अपने देश को दुश्मनों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ते है। इनके अलावा फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मनुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय जैसे दमदार कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। जबकि फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इन्होंने आज फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है आते ही सोशल मीडिया पर भौकाल मचा रहा है। चलिए जानते है कैसा है फिल्म का ट्रेलर –
कैसा है फिल्म ’बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर
एक्शन से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर दमदार डायलॉग के साथ शुरू होता है ट्रेलर में दिखाया गया है की एक ऐसा खतरनाक दुश्मन हमारे पीछे पड़ चुका है जिसका न ही कोई नाम है न ही पहचान और न कोई चहरा उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है बदला। इसी के चलते वह हिंदुस्तान सरकार का एक कीमती और पावरफुल हथियार चुरा लेता है और चुराकर लंदन ले जाता है। जिसके बाद दो साइको सॉल्जर्स इस मिशन की कमान अपने हाथों में लेते है। और दुश्मन को जड़ से मिटाने के लिए निकल पड़ते है। हालांकि ट्रेलर देखकर लगता है की कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स होंगे जो कहानी को उलझाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। ट्रेलर में मनुषि छिल्लर की भी झलक देखने मिलती है वह एक अंडरकवर एजेंट के रोल में काम करती नजर आएंगी। रोनित रॉय एक बड़े अधिकारी की भूमिका निभा रहे है। फिल्म का ट्रेलर देखकर यह तय हो चुका है कि बैकग्राउंड म्यूजिक और वीएफएक्स पर तगड़ी मेहनत की गई है। बात करे एक्शन सीक्वेंस की तो यह तो अक्षय कुमार की फिल्मों का मैन पार्ट होता है जिसमे कोई कसर नहीं छोड़ी जाती।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म (Bade Miyan Chote Miyan Movie Release Date)
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म ईद के अवसर पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।