Vedaa Movie Teaser : धांसू एक्शन से भरपूर है वेदा का टीजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Vedaa Movie Teaser Out : जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेदा का टीजर सामने आ चुका है। फिल्म में जॉन अब्राहम और सरवरी बाघ की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल निभाने जा रहे है। वेदा के धमाकेदार टीजर में सरवरी भी अहम रोल में नजर आ रही है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था अब टीजर की बारी है। बता दे की फिल्म में जॉन अब्राहम और सरवरी के साथ तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी दिलचस्प किरदारों में नजर आने वाले है। एमी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है । यह फिल्म 12 जुलाई से सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कैसा है फिल्म वेदा का टीजर ( Vedaa Movie Teaser)
टीजर की शुरुआत सरवरी बाघ से होती है जिन्होने फिल्म में वेदा नाम की एक बॉक्सर का किरदार निभाया है। टीजर में आगे जॉन अब्राहम का किरदार दिखाया गया है जो काफी खतरनाक लुक के साथ धांसू एक्शन करते नजर आ रहा है। टीजर में अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया की झलक भी देखने मिलती है। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म की कहानी एक बॉक्सर के इर्द गिर्द घूमने वाली है जो किसी कारण से सिस्टम में बैठे बाहुबली राजनेताओं से पंगा ले लेती है और बुरी तरह सिस्टम के नीचे दब जाती है। जिसके बाद वेदा को बचाने और उसे इंसाफ दिलाने एक आदमी आता है। कुलमिलाकर यह एक दमदार प्लॉट वाली एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म होने वाली है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक तगड़ा है।
Vedaa Movie Release Date
सरवरी बाघ और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म 12 जुलाई से सिनेमाघरों में रिलीज होगी।