Ulajh Movie Teaser Out : जानवी कपूर और गुलशन देवैया की अपकमिंग फिल्म ’उलझ’ का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जानवी कपूर काफी अलग अंदाज में नजर आ रही है टीजर में उनकी भूमिका देखकर लगता है की उन्होंने किसी बड़े पद अधिकारी की भूमिका अदा की है वह इस किरदार में अपने देश के लिए लड़ते नजर आ रही है। वही टीजर में गुलशन देवैया की छोटी सी झलक देखने मिलती है इन दोनों के अलावा फिल्म में रोशन मैथ्यू भी अहम किरदार में नजर आएंगे। ’उलझ’ एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसे ’राजी’ ’बधाई हो’ और ’तलवार’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के मेकर्स ने बनाया है।
कैसा है उलझ का टीजर (Ulajh Movie Teaser Review)
टीजर में दिखाए गया है की सुहाना नाम की एक अधिकारी विदेश में जाकर अपने देश के लिए कुछ ऐसा कर देती है जिससे लोग उसके दुश्मन बन जाते है। टीजर काफ़ी तगड़ा है लेकिन टीजर की एडिटिंग बड़ी चालाकी से की गई है जिस वजह से फिल्म का प्लॉट बिलकुल भी रिवील नही होता। फिर भी आपको बता दे की यह एक पैट्रियोटिक थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसमें भारत और उसके पड़ोसी देश के बीच की झड़प को दर्शाया जाएगा। टीजर में डायलॉग अच्छे है जो उत्सुकता को बढ़ाने का काम करते है। वही दूसरी तरफ जानवी कपूर का एक्शन अवतार एक अलग ही ख्वाइश पैदा करता है। टीजर में थ्रिल महसूस होता है साथ में बैकग्राऊंड म्यूजिक भी थ्रिल पैदा करने में कोई कसर नही छोड़ता। बता दे की फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर् फिल्म डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने किया है।
Ulajh Movie Cast In Hindi
Janhvi कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र जोशी, मेयंग चांग।
Ulajh Movie Release Date In Hindi
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।